अगले दिन था बेटे का पहला बर्थडे
मृतका के पास नहीं मिला सुसाइड नोट
भोपाल, 1 दिसंबर. ईंटखेड़ी में रहने वाली एक नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका के पास कोई सुसाइज नोट नहीं मिला है. करीब ढाई साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. महिला का एक बेटा है, जिसका अगले दिन पहला बर्थडे था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मायके वालों के बयान के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस के मुताबिक अंगूरीबाई अहिरवार (25) दोराहा जिला सीहोर की रहने वाली थी. करीब ढाई साल पहले उसकी शादी ग्राम बरखेड़ी हज्जाम में रहने वाले जितेंद्र अहिरवार के साथ हुई थी. जितेंद्र खेती किसानी करता है, जबकि उसका बड़ा भाई अहिरवार गांव का चौकीदार है. जितेंद्र का एक साल का बेटा है, जिसका रविवार को पहला जन्मदिन था. शनिवार को जितेंद्र और उसका भाई काम से गए थे, जबकि अंगूरीबाई अपने बच्चे और सास के साथ घर पर थी. शाम करीब चार बजे सास की नजर पड़ी तो अंगूरी अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा और रविवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश घरवालों को सौंप दी. तलाशी के दौरान मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जांच के लिए जब्त किया है. घटना के बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं, लेकिन विस्तृत बयानों के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.
———
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भोपाल, 1 दिसंबर. ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार लालू उर्फ नारायण यादव (36) ग्राम जगदीशपुर में रहता था और प्रायवेट काम करता था. शनिवार की शाम को वह घर था. शाम करीब पांच बजे उसने पत्नी से बोला कि गाने सुनना है. पत्नी ने मोबाइल पर गाने लगाए और किचन में काम करने के लिए चली गई. इस दौरान लालू ने कमरे में फांसी लगा ली. कुछ देर बाद उसकी बेटी कमरे में पहुंची तो उसने पिता को फंदे पर लटका देख शोर मचाया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि वह पहले भी कीटनाशक पीकर खुदकुशी का प्रयास कर चुका था.
———
करंट लगने से किसान की मौत
भोपाल, 1 दिसंबर. ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाले एक किसान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के समय वह मोटर का तार लगाने का प्रयास कर रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया. पुलिस के मुताबिक गणेश शर्मा पुत्र हरिनारायण शर्मा (45) ग्राम खजूरी में रहते थे और खेती किसानी करते थे. शनिवार सुबह वह खेत पर पानी लगाने के लिए पहुुंचे थे. मोटर का तार जोड़ते समय उन्हें करंट लग गया, जिससे वह खेत पर ही गिर गए. सुबह करीब ग्यारह बजे परिजन खेत पर पहुंचे तो गणेश बेहोशी की हालत में मिले. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चेक करने पर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.