मामला चितरंगी ब्लॉक के शा. प्रा. विद्यालय झरिया का
सिंगरौली :जिले के चितरंगी ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय झरिया में पदस्थ प्रधानाध्यापिका वंदना कुमारी रैदास पर बीआरसीसी ने कृपा बरसाया है। दो महीने तक लगातार गैरहाजिर होने के बावजूद हेडमास्टर के खिलाफ केवल नोटिस तक ही सब कुछ सीमित रहा है। लगातार दो महीने तक गैरहाजिर हेडमास्टर के विरूद्ध कार्रवाई न किये जाने से बीआरसीसी सवालों में घिरते जा रहे हैं।
दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चितरंगी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक विद्यालय झरिया में पदस्थ शिक्षिका व प्रधानाध्यापक वंदना कुमारी रैदास 5 मई से लेकर 2 जुलाई तक विद्यालय में उपस्थित नही रही है। जिसके संबंध में एसडीएम चितरंगी को अवगत कराया गया था। साथ ही शिक्षकों के उपस्थित पंजी भी प्रस्तुत किया गया था। इसके बावजूद शिक्षिका के विरूद्ध कोई कार्रवाई नही की गई। इतना ही नही इस दौरान वेतन भुगतान भी कर दिया गया है।
जबकि सूत्र यह भी बताते है कि इसकी जानकारी बीआरसीसी को भलीभांति थी और उनके द्वारा 4 जुलाई को कारण बताओ नोटिस भी दी गई थी। आरोप है कि नोटिस केवल कोरमपूर्ति तक सीमित रही। प्रधानाध्यापिका के द्वारा नोटिस का जवाब दिया गया कि नही इसकी जानकारी स्पष्ट रू प से नही हो पा रही है। जबकि उक्त शिक्षिका को नोटिस उप खण्ड अधिकारी चितरंगी के निर्देश पर जारी किया गया था। फिलहाल यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है और शिक्षिका पर कार्रवाई न किये जाने से ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर तरह तरह सवाल उठाये जा रहे हैं।