11 केवी लाइन की चपेट मे आया ट्रक चालक, मौके पर ही मौत

बलवाड़ा (खरगोन). बलवाड़ा से 8 किमी दूर ग्राम मोंगरगाव में मंगलवार शाम 4 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। प्रत्यदर्शी के अनुसार सहकारी संस्था उमरिया से यूरिया खाद भरकर एक ट्रक मोंगरगांव गोडाउन पर खाली करने गया था। जाने में तो किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई लेकिन जब ट्रक में से गोडाउन पर खाद खाली करने के पश्चात ट्रक ड्राइवर गजानंद पिता भारु नायक उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कुरावद जब वापस अपने घर के लिए निकला तो मोंगर गांव ओर कुटी रोड पर एक जगह 11 केवी की लाइट क्रास हुई हैं।

जब वह इस लाइन के नीचे से ट्रक सहित गुजरा तो बिजली के तार नीचे और ढीले होने से ट्रक के ऊपरी हिस्से में टकरा गए जिस वजह से पुरे ट्रक में करंट फेल गया। जब ड्राइवर गजानंद को लगा कि कही तार गाड़ी में टच तो नहीं हो रहे हैं तो उसने गाड़ी वही रोककर देखने के लिऐ जेसे ही गाड़ी की फाटक खोली वैसे ही गजानंद को करंट ने अपने आगोश में ले लिया।

ट्रक के अंदर चार हम्माल और बैठे थे।
ट्रक में ड्राइवर गजानंद के अलावा 4 लोग और सवार थे ये चारों हम्माल गाड़ी खाली करके वापस लोट रहे थे किन्तु जब ड्राइवर ने ट्रक की फाटक खोलने के लिए फाटक के हत्थे को टच किया वैसे ही उसे करंट लगा ओर गनीमत ये रही की चारों हम्मालो ने जब ये देखा की ड्राइवर को करंट लग गया है और गाड़ी में करंट फेल गया है तो उन्होने फोरन गाड़ी की सीट पर पाव रख कर किसी अन्य चीजों को छुए बीना बैठे रहे वरना शायद सारे लोग करंट की चपेट में आ जाते।

Next Post

मोदी के मौन व्रत पर निर्वाचन आयोग पहुंची कांग्रेस

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 29 मई (वार्ता) कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरूवार शाम से कन्याकुमारी में शुरू होने वाले मौन व्रत को लेकर निर्वाचन आयोग में गुहार लगायी है कि या तो यह मौन व्रत सातवें और […]

You May Like