नयी दिल्ली, 23 नवंबर (वार्ता) चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत को “भाजपा की सुनामी” करार देते हुए शनिवार को कहा कि यह चुनाव परिणाम न केवल भाजपा की मजबूत संगठनात्मक क्षमता को दर्शाता है, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति महाराष्ट्र के लोगों के अपार स्नेह और अटूट विश्वास को भी प्रमाणित करता है।
श्री खंडेलवाल ने आज कहा कि भाजपा की इस जीत ने यह साबित कर दिया है कि श्री मोदी का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का मंत्र महाराष्ट्र की जनता के दिलों में गहराई से अंकित हो चुका है। उन्होंने कहा, ” भाजपा की जीत के प्रमुख कारणों में प्रधानमंत्री मोदी का करिश्माई नेतृत्व, उनकी नीतियों और दृष्टिकोण में जनता का विश्वास, भाजपा की संगठनात्मक मजबूती, भाजपा सरकार का विकास और स्थिरता पर ध्यान देना है।” श्री खंडेलवाल ने कहा कि यह जीत देश की जनता का श्री मोदी नेतृत्व और भाजपा के सिद्धांतों में विश्वास का प्रतीक है। महाराष्ट्र की जनता ने यह दिखा दिया है कि वह स्थिरता, विकास और बेहतर प्रशासन को प्राथमिकता देती है।