अज्ञात चोर डीजी ट्रेक मशीन अज्ञात चोर चुरा ले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फुटेज खंगाले। जिसके आधार पर भावेश शाह 49 वर्ष निवासी अहिंसा चौक थाना विजयनगर को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर भावेश शाह द्वारा उक्त मशीन विशाल चौधरी व उसके साथी द्वारा चोरी करवाना एवं चोरी की हुई मशीन को दमोह निवासी जितेन्द्र सिहं लोधी को 1 लाख 77 हजार रुपये में बेच देना बताया।
दमोह से जब्त हुई मशीन
जितेन्द्र लोधी को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी जितेन्द्र की निशादेही पर चुराई हुई ट्रेक मशीन कीमती 5 लाख रूपए की दमोह जिले के किंदरोहा गावं से जप्त की गई। आरोपी विशाल एवं उसके साथी की सरगर्मी से तलाश जारी है।