8 दिनों में 850 मोडिफाई साइलेंस जब्त किए

4 बुलडोजर से 250 पर साइलेंसरों को रोंदा
विजय नगर जोन के पास हुई कार्रवाई, लोगों का लगा तांता
इंदौर:यातायात पुलिस इन दिनों मोडिफाइ साइलेंसरों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है. पिछले एक सप्ताह में 850 से ज्यादा साइलेंसर जब्त कर उन पर बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट किया गया. कार्रवाई देखने के लिए यहां पर लोगों का तांता लग गया.यातायात डीसीपी अरविंद तिवारी ने बताया कि विजय नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान उन बुलेट चालकों को रोका गया. जिन्होंने अपनी बुलेट में कर्कष ध्वनी वाले मोडिफाइ साइलेंसर लगा रखे थे. उनके साइलेंसर बुलेट से निकाल कर उन्हें 4 बुलडोजर की मदद से चौराहे पर ही नष्ट कर दिया गया.

इस प्रकार की यह दूसरी कार्रवाई है. विजय नगर जोन के पास की गई इस तरह की कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की यहां पर तांता लग गया था. अब तक यातायात पुलिस ने 850 से ज्यादा मोडिफाइ साइलेंसरों पर इस प्रकार की कार्रवाई की है. पिछले बार इसी तरह की कार्रवाई गुरुवारको की गई गई थी. यह कार्रवाई आगामी दिनों तक जारी रहेंगे. इन साइलेंसरों से पटाखे जैसी आवाज निकलने पर आसपास के वाहन चालकों का ध्यान भंग होता है, जिससे दुर्घटना की संभावना अधिक हो जाती है. किसी भी दुर्घटना को टालने के लिए उक्त कार्रवाई की जा रही है. अगली कार्रवाई आगामी दिनों में महू नाका पर की जाएगी

Next Post

19 साल के आरोपी पर 19 अपराध

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चार हाफ मर्डर का आरोपी कुख्यात बदमाश पुलिस गिरफ्त में इंदौर: मल्हारगंज पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसकी उम्र 19 वर्ष है, मगर उस पर 19 अपराध दर्ज हो चुके है. जिसमें से […]

You May Like

मनोरंजन