होबार्ट 18 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तान ने सोमवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के बाद उन्होंने कहा कि आज के मैच में जहानदाद पर्दापण कर रहे। वह एक ऑलराउंडर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
ऑस्ट्रेलिया एकादश:- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट शॉर्ट, जॉश इंग्लिस (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा और स्पेंसर जॉनसन।
पाकिस्तान एकादश: बाबर आजम, साहिबजादा फरहान, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन शाह अफरीदी, जहानदाद खान, हारिस रऊफ और सुफियान मुकीम।