पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर की पत्नी की हत्या

सीधी। शहर के कोतरकला में दशहरे के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।यहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे रात में ही गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार कोतरकला में पूजा कोल और उसका पति राजबहोर कोल किराए के मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चलता आ रहा था। आए दिन दोनों के बीच कहासुनी और झगड़े की स्थिति बनती रहती थी। दशहरे के दिन भी ऐसा ही हुआ, लेकिन इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से पत्नी पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना जैसे ही सामने आई, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक महिला का घर मुख्य सड़क के किनारे घनी बस्ती में होने की वजह से वहां देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए और शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने परिजनों और आसपास मौजूद लोगों से पूंछताछ की। मृतका के बेटे रौनक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पापा ने मां की हत्या कर दी है। मुझे भाई ने फोन करके बताया कि मम्मी को मार डाला है, जल्दी घर आओ।बेटे के अनुसार हत्या की वजह मां का घर-घर घूमना था, जिसको लेकर पिता को आपत्ति रहती थी। मृतका के चार बच्चे थे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था।

इनका कहना है-

हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने दबिश कार्रवाई में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष आज प्रस्तुत कर दिया। आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

कन्हैया सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली

Next Post

पंचकोशी यात्रियों को 125 किलोमीटर करना पड़ रहा अतिरिक्त सफर

Fri Oct 3 , 2025
बागली/पिपरी। 3 अक्टूबर को शुरू हुई पंचकोशी यात्रा में 1000 श्रद्धालुओं को रतनपुर से खारी नदी पार करने की अनुमति नहीं मिली। वन विभाग द्वारा लकड़ी पुल न बनने और बढ़ते पानी के कारण प्रशासन ने सुरक्षा के नाम पर आगे जाने से रोका। श्रद्धालुओं को मजबूरी में निजी वाहनों […]

You May Like