
रीवा। त्योंथर क्षेत्र में आज सुबह से हो रही तेज बारिश के बीच त्योंथर के मीर बहरी घाट एवं चिल्ला टमस नदी घाट पर जारी है दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, बारिश में भीग कर लोग कर रहे हैं प्रतिमाओं का विसर्जन, वहीं तमसा आरती के संयोजक अमर नाथ सोनी एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन के प्रभारी घनश्याम पांडे ने लोगों से सावधानी बरतने की करी अपील, घाटों पर NDRF के गोताखोर है मौजूद लगभग 70 दुर्गा प्रतिमाओं का हो चुका है विसर्जन,तेज बारिश के बावजूद, श्रद्धालुओं में है भारी उत्साह, लगातार जारी है दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन।
