एलन मस्क ने रचा इतिहास, 500 अरब डॉलर तक पहुंची नेटवर्थ

फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग की मिलियनेयर लिस्ट के मुताबकि, एलन मस्क की संपत्ति में यह उछाल मुख्य रूप से टेस्ला के शेयरों की रिकॉर्ड रैली के कारण हुआ है। कंपनी ने मुनाफे के नए आंकड़े दर्ज किए हैं।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में टॉप पर बने एलन मस्क ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है। 1 अक्टूबर 2025 को मीडिया रिपोर्ट्स में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क की नेटवर्थ बढ़कर लगभग 500 अरब डॉलर (करीब 41.7 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गई। इस तरह मस्क इतिहास में पहले ऐसे इंसान बन गए हैं, जिनकी पर्सनल नेटवर्थ आधे ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है।

फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग की मिलियनेयर लिस्ट के मुताबकि, एलन मस्क की संपत्ति में यह उछाल मुख्य रूप से टेस्ला के शेयरों की रिकॉर्ड रैली के कारण हुआ है। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने 2025 की तीसरी तिमाही में बिक्री और मुनाफे के नए आंकड़े दर्ज किए, जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) तेजी से बढ़ा।

Next Post

एकेएस विश्वविद्यालय में स्वच्छता, पोषण एवं महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित

Thu Oct 2 , 2025
सतना: एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आठवां राष्ट्रीय पोषण माह, ईट राइट अभियान, स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार और राष्ट्रीय सेवा योजना  के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक विस्तृत जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रति […]

You May Like