नयी दिल्ली, 12 मार्च (वार्ता) म्यांमार के साइबर अपराध केंद्रों से बचाए गए 283 भारतीयों को वापस भेजने के बाद भारत सरकार ने 266 और भारतीय नागरिकों को भारत भेज दिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि म्यांमार और थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावासों ने साइबर अपराध केंद्रों में फंसे भारतीयों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित सरकारों के साथ मिलकर काम किया और उनके प्रत्यावर्तन की सुविधा प्रदान की।
बयान में कहा गया कि “भारत सरकार ने कल भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा 266 भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की, जिन्हें दक्षिण पूर्व एशिया के साइबर अपराध केंद्रों से रिहा कराया गया था।”
इसने कहा कि “सोमवार को इसी तरह 283 भारतीयों को वापस भेजा गया। भारतीय दूतावासों ने उनकी रिहाई सुनिश्चित करने और उनके प्रत्यावर्तन को सुविधाजनक बनाने के लिए म्यांमार और थाईलैंड सरकारों के साथ मिलकर काम किया।”