इंदौर: शहर में गुरुवार को विजयादशमी पर्व पर विभिन्न स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम दशहरा मैदान और चिमनबाग महोत्सव समिति द्वारा आयोजित होगा. दशहरा मैदान और चिमनबाग मैदान पर 111 ऊंचे रावण का निर्माण किया गया है. इसी तरह दोनो जगहों पर 250 फीट लंबी लंका निर्मित की गई है. खास बात यह है कि दशहरा मैदान पर खेमा इंडस्ट्री द्वारा निशुल्क आतिशबाजी की जाएगी.
दशहरा मैदान और चिमनबाग मैदान पर इस वर्ष 111 ऊंचे रावण का निर्माण किया गया है। दोनों स्थानों पर 250 फीट लंबी लंका निर्मित की गई है. दशहरा महोत्सव समिति के संयोजक सत्यनारायण सलवाडिया और अध्यक्ष पिंटू जोशी ने बताया कि रावण दशहरा मैदान पर खड़ा कर दिया गया है.. इसे लालू लाहोरिया, मनोज आर्या प्रवीण हरगाँवकर और मनोज तोमर की टीम ने बनाया है.
सलवाडिया ने बताया कि रावण दहन के पूर्व महाराणा प्रताप चौराहा से दशहरा मैदान तक भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें राम लक्ष्मण,सीता और हनुमान बग्गी में सवार होकर जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. रावण दहन से पहले राम रावण युद्ध और आतिशबाजी होगी. इसके बाद शाम 7.30 बजे रावण दहन होगा. खेमा इंडस्ट्रीज बीते 50 वर्षो से नि शुल्क आतिशबाजी कर रही है. दशहरा मैदान पर इंदौर की यह सबसे पुरानी और पारंपरिक रावण दहन समिति है.
इसी तरह चिमनबाग दशहरा महोत्सव समिति के संयोजक अरविंद यादव और अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि चिमनबाग पर इस वर्ष 111 ऊंचे रावण और 250 फीट लंबी लंका का निर्माण किया है. विशाल कप्तान और पुनीत यादव द्वारा रावण का निर्माण किया गया है. अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि रावण दहन रात 8 बजे होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सुरेश भदौरिया होंगे.
इन स्थानों पर भी जलेंगे रावण
शहर में दशहरा मैदान, चिमनबाग मैदान के अलावा तिलक नगर, विजय नगर, छावनी चौराहा, सिलिकॉन सिटी, बाणगंगा सहित कई स्थानों पर कल विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम होंगे.
