तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

शिवपुरी:जिले के ग्राम पिपरघार में सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। नीरज धाकड़ ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।नीरज धाकड़ अपनी बाइक से गांव के कुएं से घर लौट रहा था। जैसे ही वह घर के पास पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि नीरज ट्रक के नीचे आ गया और उसका सिर गंभीर रूप से कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के भाई दिलीप धाकड़ ने पुलिस को रिपोर्ट दी और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

इंदौर-देवास रोड पर कंटेनर की टक्कर, महिला की मौत, बेटी घायल

Wed Oct 1 , 2025
इंदौर: पंचवटी कॉलोनी के पास मंगलवार रात सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी दो साल की बेटी घायल हो गई. हादसे के समय महिला अपने पति, भाई और दो बेटियों के साथ बाइक पर देवास टेकरी माता के दर्शन कर लौट रही थी.पुलिस के अनुसार, […]

You May Like