इटली और स्पेन ने बीते हफ्ते फ्लोटिला की सुरक्षा के लिए अपने नौसैनिक जहाज तैनात किए थे। यह कदम उस समय उठाया गया जब ग्रीस के पास अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में…
गाजा की नाकाबंदी तोड़ने के लिए दुनिया भर के सामाजिक कार्यकर्ताओं का काफिला ‘सुमुद फ्लोटिला’ अब गाजा की सीमा से महज कुछ घंटे दूर रह गया है। इस बेड़े में दर्जनों जहाज़ शामिल हैं, जिन पर आम नागरिकों के साथ इटली के सांसद और यूरोपीय संसद के सदस्य भी सवार हैं।
इजरायल पहले ही इस फ्लोटिला को रोकने की चेतावनी दे चुका है। संभावित हमले की आशंका को देखते हुए इटली और स्पेन ने निगरानी और बचाव के लिए नौसेना के जहाज भेजे थे। लेकिन अब ताज़ा हालात में इटली की युद्धपोत ने पीछे हटने का फैसला कर लिया है। इससे यह संदेश जा रहा है कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, नेतन्याहू की धमकी के दबाव में आ गई हैं।
