श्रद्धापुरी: पानी के लिए निजी टैंकर के भरोसे रहवासी

इंदौर: शहर में आज भी ऐसे क्षेत्र है जहां नर्मदा पानी की लाइन तो दूर सरकारी बोरिंग भी नहीं है. इतना ही नहीं नगर निगम की ओर से पानी के टैंकर की सुविधा महिने में एक-दो बार ही दी जाती है. ऐसे में लोगों को हर बार पैसे देकर पानी खरीदना पड़ता है. जब ऐसे मामले सामने आते है तो नगर निगम के जन सुविधा विकास की पोल खुल जाती है.कुछ ऐसा ही एक मामला वार्ड क्रमांक 85 से सामने आया है. यहां वार्ड फूटी कोठी क्षेत्र में पड़ता है.

वार्ड के श्रद्धापुरी एनएक्स कॉलोनी में अधिकांश जगह पानी की बड़ी किल्लत सामने आई है. बताया जाता है कि श्रद्धापुरी एनएक्स में नर्मदा पानी की लाइन आज तक नहीं डाली गई जबकि जब भी चुनाव आते हैं नेतागण विकास की बात करते हुए पानी की पूर्ति करने के वादे भी करते हैं. चुनाव जीतने के बाद आज नर्मदा लाईन नहीं डाली गई. रहवासियों द्वारा पानी को लेकर जब जनप्रतिनिधि से बात की गई तब क्षेत्र में सरकारी बोरिंग लगाने का वादा किया गया था वह सुविधा भी आज तक नहीं आ पाई.

पानी की पूर्ति के लिए जब क्षेत्रवासियों ने नगर निगम पानी के टैंकर की मांग की तो नगर निगम द्वारा बड़ी मुश्किल से महीने में मात्र एक या दो बार टैंकर पहुचाया है. ऐसे में पानी की किल्लत की मार झेल रहे श्रद्धापुरी के रहवासी पैसे देकर निजी पानी की टैंकर बुलवाते हैं. वार्ड क्रमांक 85 क्रमांक में कई समस्याएं पनप रही है जिससे जन आसुविधाएं बढ़ रही हैं. निराकरण पूछने के लिए नवभारत द्वारा क्षेत्रीय पार्षद राकेश जैन को जब कॉल किया गया लेकिन उन्होंने कभी भी कॉल पिक नहीं किया.

इनका कहना है
वार्ड के दूसरे क्षेत्रों में नर्मदा की पानी की लाईन डली हुई है लेकिन हमारे क्षेत्र में एक भी घर में पानी की लाईन नहीं है. यहां तक बोरिंग की लाईन भी नहीं है.
– मधु जोशी
पानी की बहुत किल्लत है. अभी हमें ढाई सौ रूपए देकर पानी टैंकर बुलवाना पड़ता है. गर्मियों में वही टैंकर चार-पांच सौ रूपए का हो जाता है. महीने में पंद्रह सौ रूपए लगते हैं.
-ज्योति पल्लई
चारों-पांचो गलियों में पानी लाईन की सुविधा नहीं है. क्षेत्रवासी चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में भी नर्मदा या बोरिंग पानी की लाईन डाली जाए जिससे समस्या ख़त्म हो और लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके.
– सपना रॉय

Next Post

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत अचानक बिगड़ी

Wed Oct 1 , 2025
Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह डॉक्टरों की देख रेख में ही रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। […]

You May Like