
पन्ना। कल देर रात लगभग पन्ना जिला के थाना अमानगंज में बीती रात लगभग 10.40 पर लोकायुक्त टीम सागर ने छापेमार कार्यवाही कर 30000 रुपये की रिश्वत लेते ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राममोल नामदेव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। फोन रिकार्डिंग के आधार पर मुख्य आरोपी अमानगंज थाना में पदस्थ मुख्य आरोपी प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी व आरक्षक सतीष श्रीवास मौके से फरार। लोकायुक्त डीएसपी सागर संजय जैन से हासिल जानकारी के अनुसार दिनांक- 27 मई को ग्राम के रहने वाले श्याम सुंदर गौंड का भाई बाल विवाह कर रहा था जिसकी सूचना जिला बाल विवाह नियंत्रण टीम को प्राप्त हुई थी जिन्होंने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाया था। यह जानकारी अमानगंज थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी को मिली,उसके बाद मुकेश सोनी द्वारा लगातार दबाब बनाया गया। प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी द्वारा श्याम सुंदर गौंड को थाने बुलाकर कार्यवाही के नाम पर धमकाया गया व मामले को निपटाने के लिए 50000 रुपये की माँग की गई, जिस पर 45000 रुपये देने पर सहमति बनी व पहली किस्त के रुप में 15000 रुपये दिये भी जा चुके थे। उसके बाद ने लोकायुक्त टीम सागर से संपर्क किया, लोकायुक्त टीम सागर ने बीती रात छापेमार कार्यवाही करते हुए एक आरोपी राममोल नामदेव को पकडा एवं बाकी तीन आरोपी – प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी, आरक्षक सतीष श्रीवास, रामलाल सोनी – निवासी अमानगंज फरार हो गये। लोकायुक्त टीम सागर ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के साथ मामला पंजीबद्ध किया।
