मां ने बेटे को तालाब में फेंका, फिर खुद की ली जान

टीकमगढ़: बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के कैलपुरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पति-पत्नी के विवाद और आपसी कलह से तंग आकर 24 वर्षीय संतोषी राजपूत ने अपने तीन साल के बेटे अभिजीत को तालाब में फेंक दिया और खुद साड़ी से पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार, शनिवार रात संतोषी और उनके पति नरेश के बीच विवाद हुआ था। नरेश शराब के आदी हैं और आए दिन पत्नी से झगड़ा व मारपीट करते थे।

तंग आकर संतोषी बेटे को लेकर घर से निकली और सुबह करीब 8 बजे गांव वालों ने पेड़ पर महिला का शव लटका देखा। मौके से लगभग तीन किलोमीटर दूर तालाब में बच्चे का शव बरामद हुआ।संतोषी की पांच साल की बेटी दिव्यांशी घर में थी। उनके भाई राघवेंद्र राजपूत ने बताया कि रात में ससुराल से सूचना मिली कि संतोषी अपने भांजे को लेकर चली गई थी, और सुबह उनकी मौत की खबर आई।पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। बल्देवगढ़ क्षेत्र में इस घटना से भारी सनसनी फैल गई है।

Next Post

सूनी गोद भरता है परवलिया का हरसिद्धि मंदिर, भक्तों को मिलता है मनचाहा वरदान

Mon Sep 29 , 2025
रायसेन: जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर परवलिया गांव में स्थित माता हरसिद्धि का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है। यहां हर नवरात्रि पर लाखों भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भोर से ही भक्तों की लंबी कतार लग जाती है, ताकि वे […]

You May Like