टीकमगढ़: बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के कैलपुरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पति-पत्नी के विवाद और आपसी कलह से तंग आकर 24 वर्षीय संतोषी राजपूत ने अपने तीन साल के बेटे अभिजीत को तालाब में फेंक दिया और खुद साड़ी से पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार, शनिवार रात संतोषी और उनके पति नरेश के बीच विवाद हुआ था। नरेश शराब के आदी हैं और आए दिन पत्नी से झगड़ा व मारपीट करते थे।
तंग आकर संतोषी बेटे को लेकर घर से निकली और सुबह करीब 8 बजे गांव वालों ने पेड़ पर महिला का शव लटका देखा। मौके से लगभग तीन किलोमीटर दूर तालाब में बच्चे का शव बरामद हुआ।संतोषी की पांच साल की बेटी दिव्यांशी घर में थी। उनके भाई राघवेंद्र राजपूत ने बताया कि रात में ससुराल से सूचना मिली कि संतोषी अपने भांजे को लेकर चली गई थी, और सुबह उनकी मौत की खबर आई।पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। बल्देवगढ़ क्षेत्र में इस घटना से भारी सनसनी फैल गई है।
