संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरी महिला की मौत

जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा जागृतिनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को एक महिला छत से गिर गई, गंभीर चोटें आने पर परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक श्रीमति अनुराधा चौरसिया 35 वर्ष निवासी अमखेरा जागृति नगर गोहलपुर रविवार सुबह लगभग 11-30 बजे छत से गिर गई जिससे उसे गंभीर चोटें आ गई। घायल महिला को इलाज के लिए परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए जहां दोपहर लगभग 1-35 बजे डाक्टर ने चैक कर श्रीमति अनुराधा चौरसिया को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

राहुल को धमकी देने को लेकर केरल में कांग्रेस आज करेगी भाजपा के विरोध में प्रदर्शन

Mon Sep 29 , 2025
तिरुवनंतपुरम, 29 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक निजी टेलीविजन चैनल पर बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता की ओर से दी गई जान से मारने की धमकी के खिलाफ सोमवार को केरल में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। केरल प्रदेश कांग्रेस (केपीसीसी) […]

You May Like