कंपाला, (वार्ता) भारत के छह खिलाड़ी आईटीएफ वर्ल्ड जूनियर टेनिस टूर-जे30 में पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
युगांडा में कंपाला के लूगोगो टेनिस क्लब में हुये मुकाबले में भारत के निशात अरिमिली पहले स्थान पर रहे और उन्होंने युगांडा के खिलाड़ी हेनरी किस्ंगर को 6-0, 6-0 से हराया। वहीं हमवतन मेघ पटेल मौलिक ने रवांडा के बियान कैरेंजी को 6-2, 7-5 से पराजित किया।
सुमुख मार्या ने केन्या के रकीम विरानी विरानी को 6-4, 6-3 से तथा राहुल लोकेश ने युगांडा के मार्विन लुकवागो को 6-4, 6-3 से हराया।
अन्य दो भारतीय खिलाड़ी, आदित्यराज अयंगर और शौनक चटर्जी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।