बैरसिया: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का श्रवण बैरसिया विधानसभा के जगदीशपुर में सहायता समूह की बहनों के साथ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद एक बगिया माँ के नाम अभियान अंतर्गत 3 दीदियों को पौधे भेंट किए और स्वयं भी पौधारोपण किया।उन्होंने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी को बढ़ावा दें और स्वदेशीकरण अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
