राठौर अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित

सीहोर. कृषि उपज मंडी स्थित दि ग्रेन मर्चेंट ऐसोसिएशन अध्यक्ष पद के चुनाव शनिवार को संपन्न हुए. इसमें जीतेन्द्र राठौर निर्वाचित हुए. जीतेन्द्र राठौर को कुल 144 मतों में से 85 मत मिले, जबकि दूसरे प्रत्याशी उमेश यादव को 59 मत हासिल हुए. श्री राठौर 26 मतों से विजयी घोषित किए गए. दि ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर बीते कुछ दिनों से मंडी में सरगर्मियों का दौर बना हुआ था. निर्विरोध अध्यक्ष पद पर रायशुमारी न हो पाने के कारण निर्वाचन का फैसला लिया गया था. अनाज व्यापारी जीतेन्द्र राठौर के अलावा उमेश यादव चुनाव मैदान में थे. दोनों ही प्रत्याशियों द्वारा व्यापारी मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही थी. शनिवार को सम्पन्न हुए चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी अनिल पालीवाल, सतीश साहू, पुनीत राठौर व राजेश राठौर को बनाया गया था. निर्वाचन प्रक्रिया में सभी 144 सदस्यों ने हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. दोपहर बाद मतों की गणना में जीतेन्द्र राठौर ने उमेश यादव को 26 मतों से पराजित किया. जितेन्द्र राठौर को कुल 85 मत प्राप्त हुए, जबकि उमेश यादव को 59 मत हासिल हुए. सुबह हुए मतदान के बाद चुनाव परिणाम आए जिसमें राठौर विजयी हुए. दी गे्रन मर्चेन्ट एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष जीतेन्द्र राठौर का स्वागत किया गया.

 

Next Post

151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा, सलकनपुर में उमड़े डेढ़ लाख श्रद्धालु

Sun Sep 28 , 2025
सीहोर। शहर की पहचान बन चुकी ऐतिहासिक चुनरी यात्रा का 13वां आयोजन हिंद रक्षक युवा समिति द्वारा किया गया. गंज स्थित करोली वाली माता मंदिर से शुरू हुई 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा में हजारों महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए. करीब 4 किलोमीटर की यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से […]

You May Like