सिंधिया बोले- ये विकसित भारत का बजट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को “विकसित भारत” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री के नए और ऊर्जा से भरपूर भारत के सपने को साकार करने का संकल्प है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र का गहराई से अध्ययन करने के बाद एक नया खाका तैयार किया गया है, जिससे यह बजट समग्र रूप से भारत को आगे ले जाने वाला साबित होगा. सिंधिया के अनुसार, यह बजट न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि देश को “विश्वगुरु” के रूप में स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Next Post

नीतीश के करीबी संजय झा क्या बोले

Sat Feb 1 , 2025
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने बजट को बिहार के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सबसे बड़ी घोषणा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की है, जो राज्य के विकास में बड़ा कदम साबित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि मिथिला और कोसी क्षेत्र में 85-90% मखाना की खेती होती है, और अब […]

You May Like