
कुक्षी।तहसील मुख्यालय से 7 किमी.दूर ग्राम आली मे मानवता को शर्मसार करती दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी. आली के धूल बायड़ी में दीनदहाड़े एक हत्यारे नें घर में घुसकर निर्मम हत्यारे ने माता-पिता के बीच खेल रहे 5 वर्षीय मासूम विकास पर धारदार हथियार फालिया से वार कर सिर घड़ से अलग कर दिया। सनसनी खेज वारदात से हड़कंप मच गया।आरोपी की पहचान महेश मायड़ा जोबट के रूप मे हुई.घटना आज शुक्रवार प्रातःसाढ़े दस बजे की बताई जा रही जब बच्चा अपने परिवार के साथ घर पर खेल रहा था था इस दौरान आरोपी बाइक से वहां पहुंचा और बच्चे पर हमला कर दिया जब बीच बचाव मे बच्चे की माँ सामने आयी तों आरोपी नें उस पर हमला कर ताबड़तोड़ वहां से भागने लगा तब परिजन और गांव वालों पकड़ कर जमकर पिटाई कर पेड़ से बांध दिया.अस्पताल मे उपचार के दौरान आरोपी की मौत हो गई.घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौका स्थल पहुंची और जांच शुरू कर दी।पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से वक्षिप्त बताया जा रहा है.
81चित्र मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी का हुआ पोस्टमार्टम
