भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिला ‘टाइगर’ का समर्थन

नयी दिल्ली, 26 सितम्बर (वार्ता) जैसे-जैसे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 भारत नजदीक आ रहा है, जियोस्टार का “जर्सी वही, जज़्बा वही” अभियान देश भर के प्रशंसकों को एकजुट और उत्साहित कर रहा है।
बॉलीवुड सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ, भारतीय महिला टीम का समर्थन करने वाले नवीनतम सेलिब्रिटी हैं, क्योंकि वे अपने पहले आईसीसी खिताब के लिए प्रयासरत हैं। यह अभियान 30 सितंबर को गुवाहाटी में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी की श्रीलंका के साथ भिड़ंत से शुरू होगा।
भारत का समर्थन करने के महत्व पर, टाइगर श्रॉफ ने कहा, “हर बार जब टीम इंडिया यह जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी, मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा । इस बार, हमारी महिलाएँ ही हैं जो विश्व कप जीतकर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। मेरे लिए, चाहे पुरुष टीम हो या महिला टीम, कोई फर्क नहीं है, हमेशा भारत खेलता है और हमेशा भारत जीतता है। जब जर्सी एक जैसी होगी, तो जुनून भी हमेशा एक जैसा ही रहेगा। एक जर्सी, एक जुनून, एक भारत। आइए, उसी ऊर्जा के साथ अपनी नीली महिलाओं का समर्थन करें, क्योंकि यह देश को गौरवान्वित करने का उनका क्षण है। जर्सी वही, जज्बा वही।”
टाइगर के ये शब्द प्रशंसकों के लिए एक स्पष्ट आह्वान हैं कि वे विश्व मंच पर गौरव हासिल करने के लिए टीम इंडिया का साथ दें।
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत बनाम श्रीलंका का मैच 30 सितंबर को जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।

Next Post

हमारा सारा ध्यान क्रिकेट पर है, विवाद पर नहीं: हरमनप्रीत कौर

Fri Sep 26 , 2025
बेंगलुरु, 26 सितंबर (वार्ता) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पुरुष एशिया कप को लेकर हो रहे शोर-शराबे को दरकिनार करते हुए कहा है कि हम यहां केवल क्रिकेट खेलने आये और हमारा सारा ध्यान क्रिकेट पर ही रहेगा। इस महीने की शुरुआत में आयोजित हुए एशिया […]

You May Like