घर कब्जाने की नियत से अधेड़ पर कुल्हाड़ी से हमला

सतना : बसंत विहार कालोनी निवासी वीरेंद्र शुक्ला पिता स्व. बच्चन लाल शुक्ला उम्र 56 वर्ष मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठकर आराम कर रहे थे. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला राजकुमार गौतम अचानक वहां आ धमका और कुल्हाड़ी से वीरेंद्र पर हमला कर दिया. हमले से बुरी तरह घायल हुए वीरेंद्र ने अपनी जान बचाने के चक्कर में किसी तरह राजकुमार को धक्का दिया और वहां से भाग निकले.

वहां से भागने के बाद वीरेंद्र कुछ दूर जाकर छिप गए. जब उन्हें आस पास के लोगों ने खून से लतपथ हालत में देखा तो फौरन ही डायल 100 को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वीरेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां पर बताया गया कि कुल्हाड़ी के हमले के चलते अधेड़ वीरेंद्र के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं.

लिहाजा फौरन ही उन्हें भर्ती कर उपचार शुरु किया गया. वीरेंद्र द्वारा पुलिस को बताया गया कि पड़ोसी राजकुमार उनके घर पर कब्जा करना चाहता है. जिसका वे लगातार विरोध करते आ रहे हैं. इसी बात से नाराज होकर राजकुमार ने उन पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया.

Next Post

पति ने सरेराह चाकू से किया पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला, गंभीर हालत में रीवा रेफर

Wed May 28 , 2025
सतना :ओवर ब्रिज पर उचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने महिला पर चाकू से दनादन वार करना शुरु कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत जुटाकर हमलावर को पकड़ लिया. वहीं हमले में घायल महिला को उपचार के लिए मेडिकल कालेज रीवा रेफर कर दिया […]

You May Like