
रीवा।
उपायुक्त सहकारिता केके द्विवेदी के बेटे रोमिल द्विवेदी का आईएएस में सिलेक्शन हुआ है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा के परिणाम आज घोषित हुए हैं जिसमें रोमिल द्विवेदी को 27 वीं रैंक मिली है. रोमिल का सिलेक्शन पिछली बार इंडियन रेलवे सर्विस में हुआ था और वह इस समय इसकी ट्रेनिंग ले रहे हैं. रोमिल के पिता केके द्विवेदी ने बताया कि उनके बेटे ने बगैर किसी कोचिंग के खुद तैयारी करते हुए यह सफलता हासिल की है.
रीवा के रहने वाले रोमन ने 27वीं रैंक प्राप्त की चाचा प्रकाश द्विवेदी सहायक संचालक वित्त के पद पर रीवा संभागीय पेंशन कार्यालय में पदस्थ है।
