शुक्ल ने स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ

सीहोर. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से प्रारंभ किए गए सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले के बिलकिसगंज सीएचसी में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया. उन्होंने शिविर में दी जा रही सेवाओं और रक्तदान शिविर का निरीक्षण भी किया और रक्तदान करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित भी किया. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों से समस्त गतिविधियों और योजनाओं के संचालन की जानकारी ली और अस्पताल का प्रबंधन और संचालन बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को पोषण टोकरी भी वितरित की.

 

Next Post

फांसी पर झूलकर दी युवती ने जान

Fri Sep 26 , 2025
सीहोर. थाना कोतवाली अंतर्गत इंग्लिशपुरा क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते 32 वर्षीय युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए जांच कार्य प्रारंभ कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इंग्लिशपुरा क्षेत्र में रहने वाली […]

You May Like