बेटे-बेटी के विवाह के अवसर पर पूरे गांव में दिया अनोखा उपहार,
पेटलावद – ग्राम रूपगढ़ से एक परिवार ने अपने पुत्र – पुत्री के विवाह के अवसर पर पुरे गांव में अनोखा उपहार वितरित किया , बता दे की सिर्वी कैलाश चोयल पेटलावद में विशाल कृषि केंद्र के नाम से कृषि उपयोगी सामग्री का व्यापार करने के साथ कृषि कार्य भी करते है तथा हमेशा सामाजिक धार्मिक कार्यो में अपनी सहभागिता देते रहते है हाल ही में सिर्वी कैलाश चोयल के पुत्र और पुत्री का विवाह संपन्न हुआ , इस ख़ुशी में तथा पर्यावरण के प्रति सजग कैलाश चोयल ने पुरे गांव में फलदार पौधे वितरित किये, पौधे वितरण करने के साथ सभी को उनकी देखभाल करने तथा आगे भी पौधों को बड़ा वृक्ष बनने तक आने वाली समस्याओ के निराकरण का सुझाव दिया और समय समय पर पौधों के लिए सहयोग का आश्वासन भी दिया , कैलाश चोयल का कहना है की पर्यावरण के प्रति हमें सजग रहना होगा तभी हम निकट भविष्य में अच्छे ओर स्वस्थ वातावरण में रह सकेंगे साथ ही यह भी कहा की विवाह समारोह में कही न कही किसी न किसी माध्यम से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से वातावरण की क्षति हुई होगी, जिसकी सम्पूर्ण भरपाई तो हम नहीं कर सकते परन्तु जितना अधिक से अधिक कर सके ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए , इस आयोजन में चोयल परिवार ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया तथा कैलाश चोयल की इस अनोखी पहल का सभी ग्रामवासियो ने सराहना की , इस अवसर पर प्रेमलाल चौधरी ने कहा की इस पहल से समाज में बहुत ही अच्छा सन्देश पंहुचा है , जिससे प्रेरित होकर ओर भी इस तरह का आयोजन रखेंगे जिससे हमें स्वस्थ वातावरण मिलेगा , इस अवसर पर मोहन परमार ने कहा की हम समारोह पश्चात् समारोह स्थल को तो साफ कर देते है परन्तु जो वातावरण में अद्रश्य गन्दगी हो जाती है उसे हम भूल जाते है लेकिन आज कैलाश चौयल ने उसे भी साफ़ करने हेतु जो प्रयास किया ये बहुत ही प्रशंसनीय है