तेरह पदों के लिये 62 प्रत्याशी मैदान में, 2682 मतदाता चुनेंगे नई कार्यकारिणी
जबलपुर। हाईकोर्ट बार चुनाव की नवीन कार्यकारिणी के लिये कल सोमवार को मतदान होगा। अध्यक्ष सहित 13 पदों के लिये होने वाले चुनाव में 62 प्रत्याशी मैदान में है। जिन्हें 2682 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर चुनेंगे। शनिवार को चुनाव अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें मतदान की तैयारी को लेकर सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। मतदान के लिये कुछ छह बूथ बनाये गये है, जहां मतदान होना है। वहीं प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होने वाला मतदान बिना ब्रेक के शाम तक चलेगा और देरशाम अध्यक्ष पद की मतगणना पूरी हो जायेगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 मई को होने वाले मतदान के लिये शनिवार को चुनाव समिति के सभी सदस्यों के साथ बैठक की गई। जिसमें सभी सदस्यों को प्रशिक्षण देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही समिति के सभी सदस्यों का कार्य विभाजन कर उन्हें प्रात: 9.30 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिये कहा गया है। उन्होंने बताया कि शाम मतदान बिना ब्रेक के चलेगा। उसके उपरांत अध्यक्ष पद के मतों की गिनती संभवत: उसी दिन कर ली जायेगी। इसके बाद अन्य पदों के मतों की गिनती का सिलसिला चलेगा। बैठक में चुनाव अधिकारी संजय सेठ, सरला पाण्डे, आशीश सिन्हा, सुधाकरमणि पटेल, हिमांशु तिवारी, प्रशांत दुबे, मनीष त्रिवेदी, आशीष श्रीवास्तव, नवीन शुक्ला, राजेश सिंह चौहान, आशुतोश तिवारी एवं केएल जाटव, अमोद गुप्ता, उमेश वैद्य, प्रकाश श्रोती, जगदीश प्रकाश व राजकमल चतुर्वेदी सहित आदि अधिवक्तागण सदस्य उपस्थित थे।