9 लाख न मिलने से तंग दिव्यांग ने कलेक्टोरेट में किया आत्मदाह का प्रयास

इंदौर: कलेक्टोरेट परिसर उस समय अफरा-तफरी से भर गया जब एक दिव्यांग युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. युवक मोहम्मद समीर पिता अब्दुल रहमान, जो कि मकान निर्माण के लिए दी गई 9 लाख रुपए की रकम न मिलने से परेशान था, कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में न्याय की गुहार लेकर पहुंचा था. अब पुलिस मामले में जांच कर रही है.

घटना कलेक्टोरेट की पहली मंजिल स्थित कॉरिडोर में हुई, जहां युवक ने पेट्रोल की बोतल निकालकर आत्मदाह का प्रयास किया. वहां मौजूद आमजन और मीडियाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोक लिया और बड़ी अनहोनी टल गई. मोहम्मद समीर का आरोप है कि उसने एक इंजीनियर जावेद हुसैन को अपने मकान के निर्माण कार्य के लिए पैसे दिए थे, लेकिन न तो काम पूरा हुआ और न ही रकम वापस मिली. युवक का कहना है कि वह बीते दो वर्षों से खजराना थाना, एसपी ऑफिस और अन्य अधिकारियों के पास गुहार लगा चुका है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

घटना के दिन समीर सुबह ही आवेदन लेकर पहुंचा और जनसुनवाई में रसीद कटवाई थी. काफी समय तक इंतजार के बाद जब उसकी बात नहीं सुनी गई तो उसने यह कठोर कदम उठाने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समीर को शांत कराया और पूरा मामला समझने का आश्वासन दिया. वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी समीर से विस्तृत बयान लेकर उसे हरसंभव सहायता का भरोसा भी दिलाया. मामले प्रशासन का कहना है कि जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Next Post

बैंक खाते बेचने वाली गैंग इंदौर को बनाना चाहती थी अपराध का मुख्य केंद्र

Wed Apr 16 , 2025
इंदौर:कनाड़िया पुलिस ने ऑनलाइन ठगी गिरोह के अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी गरीब ग्रामीणों से बैंक खाते खुलवाकर उन्हें ठग गिरोहों को बेचने का काम कर रहे थे. आरोपी इंदौर को इस अपराध का मुख्य केंद्र बनाना चाहते थे.गिरफ्तार आरोपी […]

You May Like