
जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन में एक बार फिर से जलसंकट गहराने लगा है। सूत्रों से मिल रही ख़बर के अनुसार जबलपुर स्टेशन सहित तमाम रेल कालोनियों में पिछले 14 घंटों से पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। बताया जाता है कि नर्मदा तट ललपुर से रेलवे स्टेशन तक आने वाली पाइप लाइन फूट गई है, जिससे जलापूर्ति बाधित हुई है। जिसके चलते अभी तक जलापूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। रेलवे नगर निगम के टैंकरों व फायर ब्रिगेड के वाहनों से पुल नंबर के पास बने जलशोधन संयंत्र में पानी मंगवा कर आपूर्ति का प्रयास कर रहा है, लेकिन ये प्रयास भी ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित हो रहा है। बताया जाता है कि रेलवे में पानी का संकट बुधवार की देर शाम से शुरू हुआ, जो आज गुरूवार को भी जारी रहा। प्लेटफार्मों पर यात्रियों को स्टेशन पर जलापूर्ति तो प्रभावित रही ही, साथ ही नवरात्र के पावन पर्व के मौके पर शहर की तमाम रेल कालोनियों में हाहाकार मचा रहा। रेल कर्मचारी व उनके परिवार आसपास के क्षेत्रों में पानी के लिए भटकते रहे। नवरात्रि पर अधिकांश लोग उपवास हैं, वही सुबह स्नान व पीने का पानी तक मुहैया नहीं हो सका। रेल प्रशासन का दावा है कि टूटी पाइप लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है।
