इंदौर: परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के बुधवारिया हाट बाजार, विश्रांति चौराहा पर बुधवार रात दो ठेले वालों के बीच ग्राहकी और माइक की आवाज को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि गाली-गलौज के बाद मारपीट तक पहुंच गया. 20 वर्षीय लवकुश राजपूत निवासी ललितपुर, हाल शिवाजी नगर ने पुलिस को कि शिकायत में बताया कि वह हाट बाजार में ठेला लगाता है.
इसी दौरान सागर नामक युवक ने उससे माइक की आवाज धीमी करने और ठेला हटाने को कहा. मना करने पर सागर ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया. आरोप है कि उसने अपने हाथ में पहने कड़े से वार कर सिर फोड़ दिया. शिकायतकर्ता के अनुसार, बाद में सागर के माता-पिता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी गाली-गलौज की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
