रॉयटर्स के हिंदी न्यूज़ अकाउंट पर लगा था अस्थायी प्रतिबंध; सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच संतुलन साधने के प्रयासों का नतीजा।
नई दिल्ली, 7 जुलाई, 2025 (नवभारत): समाचार एजेंसी रॉयटर्स का भारत में ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट, जिसे हाल ही में अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया गया था, अब सरकारी हस्तक्षेप के बाद अनब्लॉक कर दिया गया है। यह कदम सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मध्यस्थता के बाद उठाया गया, जिससे देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सरकारी नियंत्रण को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है।
रॉयटर्स के हिंदी समाचारों को कवर करने वाले ‘एक्स’ अकाउंट पर यह प्रतिबंध क्यों लगाया गया था, इसकी विस्तृत जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाई थी, लेकिन ऐसी अटकलें थीं कि यह किसी विशेष सामग्री या सरकारी दिशानिर्देशों के उल्लंघन से संबंधित हो सकता है। हालांकि, अब मंत्रालय के सक्रिय प्रयासों के बाद अकाउंट की सेवाएं बहाल कर दी गई हैं, जिससे रॉयटर्स भारत में अपने पाठकों तक सीधे पहुंच फिर से बना पाएगा।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सरकारी नियंत्रण
यह घटना भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सरकार के बढ़ते हस्तक्षेप और समाचार संगठनों की स्वतंत्रता को लेकर चल रही चर्चाओं को फिर से उजागर करती है।
हालांकि सरकार का दावा है कि ऐसे कदम राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून-व्यवस्था या गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक हैं, वहीं आलोचकों का तर्क है कि ये कदम प्रेस की स्वतंत्रता और आलोचनात्मक आवाजों को दबाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। रॉयटर्स के अकाउंट को अनब्लॉक करना, इस बात का संकेत हो सकता है कि सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच एक संतुलन साधने का प्रयास किया जा रहा है ताकि सूचना के प्रवाह को बाधित किए बिना आवश्यक विनियमन सुनिश्चित किया जा सके।

