आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

विदिशा । पुलिस लाइन क्वार्टर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुलाबगंज थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी राजेश रघुवंशी की पत्नी रानी रघुवंशी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 35 साल की रानी रघुवंशी के दो बच्चे हैं 15 साल की बेटी और 9 साल का बेटा। और पति राजेश रघुवंशी गुलाबगंज में पदस्थ है ।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका रानी की बहन विनीता रघुवंशी हॉस्पिटल पहुंची और राजेश पर सनसनीखेज आरोप लगाए। उनका कहना था कि राजेश ने ही उनकी बहन की हत्या की है। उनका कहना था कि जब राजेश की ड्यूटी गुलाबगंज थी, तो वह घर पर क्यों था और कोई महिला कुर्सी पर बैठकर फांसी कैसे लगा सकती है ।

उन्होंने आरोप लगाया कि राजेश ने पहले भी रानी को प्रताड़ित किया था, कल खाना तक नहीं दिया और घर से निकालने की धमकी दी थी। उन्होंने साफ कहा मेरी बहन मरने वालों में से नहीं थी , उसे गला दबाकर मारा गया है।

वहीं, राजेश के मामा रामअवतार रघुवंशी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि रानी मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और भोपाल में उसका इलाज चल रहा था। उनके बताया कि आज सुबह बच्चे स्कूल चले गए थे और राजेश ड्यूटी पर गया था, तभी रानी ने फांसी लगा ली।

सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची और जांच पड़ताल की है । शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी

Next Post

त्योहारों को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Wed Sep 24 , 2025
विदिशा। नवरात्रि, दशहरा और अन्य त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को विदिशा पुलिस ने शहर में भव्य फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के नेतृत्व में यह मार्च कोतवाली और सिविल लाइन क्षेत्र से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होकर कोतवाली पर […]

You May Like