धनखड़ ने हंसा विमान की उड़ान देखी, कार्बन फाइबर केंद्र की आधारशिला रखी

बेंगलूरू, (वार्ता) उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को यहां नये स्वदेशी प्रशिक्षण विमान हंसा एनजी की विशेष रूप से आयोजित उड़ान का अवलोकन किया।

इस उड़ान का आयोजन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के बेंगलूरु हवाई अड्डे पर किया गया। हंसा एनजी नयी पीढ़ी का दो सीटों वाला छोटा उड़ान प्रक्षिक्षण विमान है, जिसका परिचालन कम खर्चीला है। इस विमान का विकास भारतीय औद्योगिकी अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)- नेशनल एयरोस्पेस लिमिटेड (एनएएल) ने मिलकर किया है।

श्री धनखड़ बेंगलूरु के आज के दौरे में नेशनल एयरोस्पेस लिमिटेड (एनएएल) सुविधाओं का निरीक्षण किया, जहां उन्हें विमानन प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के हो रहे कामों की जानकारी दी गयी।

उप-राष्ट्रपति ने इस दौरे में यहां एनएएल परिसर में कार्बन फाइबर एवं प्रीप्रेग्स केंद्र की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि

भारत उन गिने-चुने देशों में है जो परिवर्तनकारी अभिनव प्रौद्योगिकियों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा हमारी क्वांटम कंप्यूटिंग प्रणाली तैयार हो चुकी है। आप जानते हैं कि यह आप सभी के लिये अत्यंत सहायक होने जा रही है। हम मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्षेत्र में भी नयी क्रांतिकारी प्रौद्योगिकियों के विकास के काम पर ध्यान केंद्रित किये हुये हैं।

उन्होंने इस अवसर पर अनुसंधान एवं विकास के कामों में लगे वैज्ञानिकों और तकनीशियनों की भूमिका को अभिनंदनीय बताते हुये उनकी सराहना की। उन्होंने कहा, “ मुझे यहाँ आकार बहुत अच्छा लगा। बहुत बड़ी ऊर्जा मेरे में आई है। बहुत बड़ी ताकत आई है। यही मूड पूरे देश का है। मैं जमीनी हकीकत से प्रेरित होकर कहता रहा हूं कि भारत आशा और संभावना की भूमि है। यहां मुझे लगता है कि हमारी भविष्यवादी दृष्टिकोण आकार ले रहा है।”

श्री धनखड़ ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का उल्लेख करते हुये कहा, “ आपकी आहुति बहुत महत्वपूर्ण है। भारत की विकास यात्रा में, विकास में हवन में

जो आहुति टेक्नोलॉजी की होगी, जो आहुति आपकी होगी वह बहुत महत्वपूर्ण होगी।भारत की यात्रा शुरू हो चुकी है। ”

Next Post

अतिक़ा मीर ने बनाया नया लैप रिकार्ड

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रास अल खैमा, संयुक्त अरब अमीरात, (वार्ता) यूरोपीय ट्रैक में प्रतिस्पर्धा करने के बाद, अतिक़ा मीर ने संयुक्त अरब अमीरात में आरएके ट्रैक पर आयोजित आईएएमई समर सीरीज़ कप राउंड 1 में मिनी श्रेणी में समग्र रूप […]

You May Like

मनोरंजन