
दमोह। नमो युवा रन नशामुक्त भारत अभियान के तहत रविवार को दमोह कलेक्ट्रेट परिसर से मैराथन साइकिल दौड़ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर एडीएम मीना मसराम, खेल विभाग अधिकारी सैफुल्लाह खान, विवेक दत्त शर्मा, टीआई कोतवाली मनीष कुमार, टीआई यातायात दलबीर सिंह मार्को सहित शिक्षक, खेल विभाग के कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
साइकिल दौड़ कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर किल्लाई नाका, बस स्टैंड, एवरेस्ट लॉज, घंटाघर, अंबेडकर चौक, कोतवाली चौराहा होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई. पूरे मार्ग में सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस बल ने संभाली, जिसमें प्रधान आरक्षक सरमन, आरक्षक आरके यादव, नागेंद्र, राजेंद्र और ओमप्रकाश सक्रिय रहे.
