
उज्जैन। नई सडक़ पर शुक्रवार-शनिवार रात बदमाशों ने मोबाइल दुकान पर धावा बोला और 35 लाख के मोबाइल चोरी कर भाग निकले। वारदात का पता चलने पर क्षेत्र के व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए चक्काजाम कर दिया।
नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले अजय जैन नई सडक़ पर अरिहंत टेलीकॉम नाम से सैमसंग मोबाइल की दुकान संचालित करते हैं। जहां सभी कंपनियों के मोबाइल बेचे जाते हैं। रात में 3 से 4 बजे के लगभग बदमाशों ने दुकान पर धावा बोला और 35 लाख कीमत के मोबाइल चोरी कर लिए। कोतवाली थाना से कुछ दूरी पर खाराकुआं थाना क्षेत्र की सीमा में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पता सुबह दुकानदार अजय जैन के पहुंचने पर चला। बदमाशों ने ताले तोडक़र चोरी को अंजाम दिया था। उन्होंने कोतवाली थाने को सूचना दी लेकिन मामला खाराकुआं क्षेत्र का होने पर शिकायत लेकर पहुंचे। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया इसी बीच क्षेत्र के व्यापारियों का आक्रोश फूट गया। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए नई सडक़ पर दोपहर में चक्काजाम कर दिया करीब 1 घंटे तक व्यापारी सडक़ पर डटे रहे। उनका कहना था कि बीच बाजार में इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस की गश्त पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है। व्यापारियों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखें जिसमें 5-6 बदमाश होना सामने आए हैं। लेकिन फुटेज दूरी के होने पर उनके चेहरे स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे थे। व्यापारियों के चक्काजाम की खबर लगते ही सीएसपी राहुल देशमुख मौके पर पहुंचे उन्होंने बदमाशों का जल्द पता लगाने का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया। व्यापारियों का कहना था कि मई माह में भी शु पाइंट मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। वहीं सांवरिया मोबाइल दुकान पर भी बदमाशों ने प्रयास किया था। लेकिन पुलिस अब तक वारदात करने वालों का पता नहीं लगा पाई है। बताया जा रहा है कि पुलिस व्यापारियों के चक्काजाम के बाद पूरे क्षेत्र में लगे कैमरो के फुटेज खंगाल रही है। आशंका जताई गई है कि बदमाशों ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है बदमाशों में स्थानीय और बाहरी शामिल हो सकते हैं।
