
बागली। लगभग 600 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने वाला बागली नगर के नजदीक स्थित कुप तालाब आखिरकार 20 सितंबर को पूरी तरह भर चुका है। स्थानीय किसानों ने बताया कि 15 वर्षों बाद यह स्थिति आईहै। वरना अगस्त के प्रथम सप्ताह में यह तालाब पूरी तरह भर जाता है इस बार 40 दिन बाद यह अवसर आया। शनिवार को बागली क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण आसपास के छोटे नाले भी जो इस तालाब के सहायक है।उनमें पर्याप्त पानी आगया इसी तालाब से निकलने वाली गुनेरी नदी जो बेहरी गांव से बहती है। और 4 किलोमीटर आगे जाकर काली सिंध नदी में मिल जाती है। उसमें भी पर्याप्त पानी आने की वजह से 3 घंटे तक रास्ता रुक रहा। क्षेत्र के किस छगन राठौर ने बताया कि कुप तालाब से लगभग 600 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होती है और बागली की पेयजल व्यवस्था भी इसी तालाब से पूरी होती है। देर से ही सही लेकिन नवरात्रि पर्व के पूर्व यह तालाब भर जाने से इससे लाभान्वित होने वाले किसानों की चिंता दूर हो गई है।
