गोयल ने यूएई के साथ की निवेश संबंधों के विस्तार पर प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर गये वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वहां अबू धाबी निवेश प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक शेख हामिद बिन जायद अल नाहयान के साथ निवेश पर भारत-यूएई उच्च-स्तरीय संयुक्त कार्यबल की 13वीं बैठक की अध्यक्षता की।
इस बैठक में दोनों पक्षों में द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते की प्रगति की समीक्षा की और समुद्री और अंतरिक्ष क्षेत्र में निवेश सबंध पर बातचीत की।
श्री गोयल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए गुरुवार को कहा कि इस बैठक में, जिसमें यूएई के विदेश व्यापार मंत्री, डॉ थानी बिन अहमद अल ज़ेयोऊदी भी शामिल हुये। उन्होंने बताया की बैठक में भारत-यूएई व्यापारक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) की सफलता का और लाभ उठाने के उपायों पर चर्चा हुई, ताकि द्विपक्षीय व्यापार को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाया जा सके।
वाणिज्य मंत्री ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से समुद्री और अंतरिक्ष क्षेत्रों में, निवेश और सहयोग के नये क्षेत्रों पर चर्चा की है, संभावनाओं का पता लगाया है।

Next Post

इंदौर-सांवेर रोड पर बाणेश्वरी लिखी बस ने एक परिवार के चार लोगों को रौंदा, मौत

Thu Sep 18 , 2025
इंदौर। बुधवार और गुरुवार की रात इंदौर से सांवेर रोड पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार एक परिवार को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक मोबाइल पर बात कर रहा था और इसी लापरवाही के कारण उसने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र सोलंकी, उनकी […]

You May Like