
कटनी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज जिले के दौरे पर पहुंचे। वे बहोरीबंद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कटनी नगर आगमन पर जिला शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने आस्था प्लाजा स्थित कांग्रेस कार्यालय में आतिशबाजी, नारे और पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए पटवारी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता जरूरी है और 100 प्रतिशत चुनाव आयुक्तों का निर्वाचन रद्द होना चाहिए।
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कटनी जिले में भू-माफिया, शराब माफिया और बजरी माफिया सरकार की शह पर सक्रिय हैं। भाजपा विधायक संजय पाठक पर वार करते हुए पटवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार और उनके नेता जनता के असली मुद्दों पर पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं।
