मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चोरी में मददगार: राहुल

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का रवैया निष्पक्ष नहीं है और वह सीधे-सीधे वोट चोरी करने वालों की मदद कर रहा है।राहुल गांधी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए पत्रकारों को दिखाया कि किस प्रकार कर्नाटक के विधानसभा क्षेत्र अलंग में मतदाता सूची से एक ही नाम गोदावरी के 12 नाम अचानक हटा दिए गए। उन्होंने कहा कि यह महज एक गलती नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है।

उन्होंने बताया कि कर्नाटक सीआईडी विभाग ने इस मामले की जांच के दौरान आयोग को लगातार 18 पत्र भेजे, लेकिन चुनाव आयोग ने किसी का जवाब तक नहीं दिया। जब कुछ जानकारी भेजी भी तो वह मांगी ही नहीं गई थी। राहुल ने कहा, अगर आयोग एक सप्ताह में जवाब नहीं देता है तो देश का युवा यह मान लेगा कि चुनाव आयोग खुद वोट चोरी में शामिल है।

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि केवल कर्नाटक ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में एक ही तरीके और एक ही स्थान से मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस पर तुरंत रोक नहीं लगी तो यह लोकतंत्र और जनता के मतदान अधिकार पर सीधी चोट होगी।

Next Post

अपने ही घर में घिरे सिंघार

Thu Sep 18 , 2025
मालवा- निमाड़ की डायरी संजय व्यास आदिवासी कांग्रेस नेता व विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के विगत दिनों दिए आदिवासी हिंदू नहीं बयान ने तूल पकड़ लिया है. अंचल के आदिवासी नेता उनके विरोध में उतर आए, यहां तक तो उन्होंने भी सोचा होगा, पर अपने ही घर […]

You May Like