इंदौर : राजबाड़ा क्षेत्र में ट्रैफिक जाम में सुधार के लिए सोमवार से एक सप्ताह के लिए नया प्रयोग शुरू हुआ है । ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा का राजबाड़ा क्षेत्र में प्रवेश बंद कर दिया गया है।
एमजी रोड से आ तो सकेंगे, लेकिन राजबाड़ा क्षेत्र में एंट्री नहीं।
ई-रिक्शा चालकों के लिए एमंज़ी रोड पर बड़ा गणपति से टोरी कॉर्नर, मल्हारगंज थाना, निहालपुरा, खजूरी बाजार होकर कृष्णपुरा ब्रिज से रीगल तिराहा तक के मार्ग पर आने के लिए प्रतिबंध नहीं है। ऑटो व ई-रिक्शा एमजी रोड से आकर राजबाड़ा पर सिर्फ सवारी उतार सकेंगे।