अमिलिया पुलिस ने 2.33 लाख का नशीला पदार्थ जप्त किया

सीधी। अमिलिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2.33 लाख रुपए मूल्य का अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के निर्देशन और एएसपी अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मूड़ा पहाड़ मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपी रजनीश सोनी उर्फ मुण्डा निवासी शाहपुर मऊगंज को पकड़ा। उसके पास से 212 शीशी कफ सिरप, 9,600 पीवान स्पास प्लस कैप्सूल, 3,600 एलप्राजोलम टैबलेट्स, मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और ड्रग्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Next Post

मैहर में हुई नमो उपवन की स्थापना

Wed Sep 17 , 2025
सतना।राज्य शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में सेवा पखवाडा अभियान चलाया जा रहा है। सेवा पखवाडा अभियान अभियान के तहत बुधवार को मैहर जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप नमो उपवन की स्थापना की गई है। जिसका शुभारंभ मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी एवं कलेक्टर […]

You May Like