मालवा मिल पाटनीपुरा मार्ग पर पुलिया नव निर्माण से हो रहा व्यापार प्रभावित

 

इंदौर: मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले मार्ग के बीच पढ़ने वाली पुलिया का नवनिर्माण शुरू किया गया है। पूर्व में यहां पुलिया मात्र 40 फीट की हुआ करती थी पर अब इसके निर्माण के बाद इस पुलिया की चौड़ाई 104 फीट हो जाएगी , जिससे यातायात में सुधार आएगा।

हालांकि पुरानी पुलिया जर्जर हालत में नहीं थी फिर भी इसका नवनिर्माण शुरू किया गया. इस विकास कार्य के बाद मार्ग से जुड़े व्यापारियों के व्यापार पर बहुत ज्यादा बुरा असर पड़ रहा है क्योंकि यहां पर यातायात बंद हो चुका है. इस मार्ग से ही आसपास के सभी मार्केट में ग्राहक पहुंचता है। निर्माण कार्य शुरू होने से इस मार्ग पर ग्राहक आना बंद हो चुके हैं.

बताया जा रहा है की पुलिया के निर्माण में तकरीबन 5 महीने का समय लगेगा , इस वजह से इस मार्ग के व्यापारियों में निराशा छाई हुई है. यहां पर अधिकतर दुकानों का किराया बहुत ज्यादा है इसके अलावा दुकान का मेंटेनेंस और परिवार का खर्च की चिंता व्यापारियों की निराशा का प्रमुख कारण में बनी है.

Next Post

वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का धरना 

Thu Apr 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। वक्फ बिल के विरोध में आज भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े लोगों और मुस्लिम समुदाय ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर बिल के विरोध में धरना दिया। धरने का […]

You May Like