इंदौर: मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले मार्ग के बीच पढ़ने वाली पुलिया का नवनिर्माण शुरू किया गया है। पूर्व में यहां पुलिया मात्र 40 फीट की हुआ करती थी पर अब इसके निर्माण के बाद इस पुलिया की चौड़ाई 104 फीट हो जाएगी , जिससे यातायात में सुधार आएगा।
हालांकि पुरानी पुलिया जर्जर हालत में नहीं थी फिर भी इसका नवनिर्माण शुरू किया गया. इस विकास कार्य के बाद मार्ग से जुड़े व्यापारियों के व्यापार पर बहुत ज्यादा बुरा असर पड़ रहा है क्योंकि यहां पर यातायात बंद हो चुका है. इस मार्ग से ही आसपास के सभी मार्केट में ग्राहक पहुंचता है। निर्माण कार्य शुरू होने से इस मार्ग पर ग्राहक आना बंद हो चुके हैं.
बताया जा रहा है की पुलिया के निर्माण में तकरीबन 5 महीने का समय लगेगा , इस वजह से इस मार्ग के व्यापारियों में निराशा छाई हुई है. यहां पर अधिकतर दुकानों का किराया बहुत ज्यादा है इसके अलावा दुकान का मेंटेनेंस और परिवार का खर्च की चिंता व्यापारियों की निराशा का प्रमुख कारण में बनी है.