बाईक व स्कॉर्पियों की आमने सामने भिड़ंत, तीन घायल

सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटा मोड़ में आज दिन बुधवार की शाम तकरीबन 5 बजे बाईक व स्कॉर्पियों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से बाईक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें पुलिस की मदद से उपचार के लिए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मोरवा की तरफ से तेज रफ्तार से स्कॉर्पियों आ रही थी और सामने से तेज रफ्तार में बाईक आ रही थी। दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से बाईक में सवार देवकुमार पिता रामजनम पनिका, ओम कुमार साकेत पिता राजकुमार और अभिषेक पनिका पिता शिवकुमार पनिका निवासी जद्दुडाड़ गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। जहां मोरवा पुलिस घायलो को तत्काल उपचार के लिए भर्ती कराया है।

Next Post

पीएम आवास दिवस पर हितग्राहियों को मिला नया आशियाना

Wed Sep 17 , 2025
सिंगरौली। जिले की प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) ने पीएम आवास दिवस के अवसर पर अंगीकर योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। साथ ही पीएम आवास योजना 2.0 अंतर्गत 104 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में आयोजित […]

You May Like