नयी दिल्ली, 17 सितंबर (वार्ता) दिल्ली पुलिस की बाहरी उत्तरी जिले की नशा निरोधक सेल ने नशा तस्करों के खिलाफ करीब ढाई महीने के लंबे अभियान के दौरान 3.101 किलोग्राम हेरोइन (वाणिज्यिक मात्रा) बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6.25 करोड़ रुपये आंकी गयी है। इस मामले में कुल पांच मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बुधवार को बताया कि इसकी शुरुआत 29 अगस्त को हुयी थी जब गुप्त सूचना के आधार पर भलस्वा डेयरी इलाके से अफसाना (23) नामक महिला को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच का दायरा बढ़ाया गया। पूछताछ के आधार पर 30 अगस्त की रात छापेमारी में उसके सप्लायर नरेंद्र (37) और उसकी पत्नी ज्योति उर्फ मानशी (35) को बुराड़ी से गिरफ्तार किया गया। उनकी स्कूटी व घर की तलाशी में 712 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
इसके बाद, एक सितंबर को निहाल विहार इलाके से संतोष (38) नामक महिला को पकड़ा गया, जिसके पास से 97 ग्राम हेरोइन मिली। वहीं, आठ सितंबर को तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना पर पुलिस ने तिलक नगर के विष्णु गार्डन से कुख्यात तस्कर अनिल उर्फ भोला (50) को गिरफ्तार किया, जिसके घर से 1.992 किलो हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि अनिल उर्फ भोला पहले भी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट और एनसीबी के मामलों में कई बार गिरफ्तार हो चुका है और उसे अदालत द्वारा सजा भी सुनाई जा चुकी है। तस्करी से कमाई गई रकम से उसने दिल्ली में चार फ्लैट, रोहतक में एक प्लॉट और कई वाहन खरीदे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2025 में जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक 104 केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें 133 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में हेरोइन, गांजा, अफीम, पॉपपी सीड्स और अन्य मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इनमें नौ मामले वाणिज्यिक मात्रा के रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बाहरी उत्तरी जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और आगे भी यह कार्रवाई और तेज की जाएगी।

