ननि की जनसुनवाई में पहुंचीं 37 शिकायतें

सतना: राज्य शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम सतना कार्यालय के बड़े मीटिंग हाल में मंगलवार को जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर योगेश ताम्रकार महापौर, नगर पालिक निगम सतना, राजेश चतुर्वेदी अध्यक्ष, और सत्यम मिश्रा उपायुक्त (वित्त) नगर पालिक निगम उपस्थित रहे।जन-सुनवाई में 37 आवेदन प्राप्त हुए।

विभागवार जानकारी के अनुसार जनकल्याणकारी योजना से संबंधित 05 आवेदन, अतिक्रमण से संबंधित 05 आवेदन, पेयजल से संबंधित 02 आवेदन, सम्पत्ति कर से संबंधित 04 आवेदन, विकास कार्य से संबंधित 04 आवेदन, साफ-सफाई से संबंधित 04 आवेदन, सामान्य प्रशासन से संबंधित 01 आवेदन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 12 आवेदन प्राप्त हुए।

प्रस्तुत आवेदनों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उनके आवंटन, आवेदनों में कमियों एवं आवेदनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी से अवगत कराया गया। विकास कार्यों, अतिक्रमण के लिए आवेदनों का स्थल निरीक्षण कर कार्यवाही के विधिवत प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए।
महापौर द्वारा शहरवासियों को अवगत कराया गया है कि यह जनसुनवाई अगले मंगलवार को पुनः आहुत की जाएगी। साथ ही साथ जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की प्रकरणवार समीक्षा भी की जा रही है। ताकि शहरवासियों की जनसुनवाई में आने का उद्देश्य सफल हो सके।

Next Post

50 % से अधिक अभिभावकों ने की सहभागिता

Wed Sep 17 , 2025
सतना:राज्य शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम घोषणा के उपरांत मंगलवार को शिक्षक अभिभावक मीटिंग का उत्कृष्ट विद्यालय वेंकट वन में आयोजन किया गया ।जिसमें 700से अधिक अभिभावकों ने सहभागिता कर अपने बच्चों के प्रगति पत्रकों का अवलोकन किया साथ ही विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों से विद्यालय हितार्थ […]

You May Like