रीवा। कमिश्नर बी.एस. जामोद ने कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित संभागीय बैठक में विभागवार कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण और शासन स्तर पर स्वीकृत प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए। मैहर में औद्योगिक केंद्र, सिंगरौली में स्टेडियम और मऊगंज में छात्रावास निर्माण हेतु रिपोर्ट दो दिन में प्रस्तुत करने को कहा। सतना जिले में दौरी सागर बांध और सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना की कार्ययोजना समय पर देने पर बल दिया।
कमिश्नर ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर स्कूल, आंगनवाड़ी और छात्रावासों की मूलभूत सुविधाओं की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें 21 को नमो मैराथन, 25 को वृक्षारोपण व प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम होंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मैहर औद्योगिक केंद्र और सिंगरौली स्टेडियम पर रिपोर्ट तलब
