मक्सी में दर्दनाक हादसा, 1 की मौत, 3 घायल

शाजापुर, 14 फरवरी. मक्सी में शुक्रवार सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनासिया नाके के पास क्रॉसिंग पर एक कंटेनर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर कार को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ पुराने सतनाम ढाबे तक ले गया. कार में सवार सभी महाराष्ट्र के न्यू मुंबई निवासी हैं और प्रयागराज, आगरा सहित आसपास का क्षेत्र घूमकर वापस अपने घर लौट रहे थे. हादसे में कार में सवार 58 वर्षीय शिवदास की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. एक व्यक्ति को मामूली चोट आई. सभी यात्री शाजापुर से मक्सी होते हुए उज्जैन की ओर जा रहे थे. वहीं कंटेनर देवास से शाजापुर की तरफ आ रहा था. मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से शाजापुर जिला अस्पताल भेजा. डायल 100 की टीम में हरलाल, विष्णु सिंह, प्रधान आरक्षक दिनेश पटेल, आरक्षक जगदीश प्रजापत और सहायक निरीक्षक रणकेंद्र सिंह चौहान ने राहत कार्य में मदद की. हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को किया याद

शाजापुर, 14 फरवरी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुक्रवार को 14 फरवरी 2019 में पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं व महाविद्यालय स्टाफ ने दो मिनट का मौन भी धारण किया. पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बीकेएसएन महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बारे में एबीवीपी के नगर मंत्री पवन गुर्जर ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 44 वीर जवान शहीद हुए थे. उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएस विभूति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ-साथ कॉलेज के प्रोफेसर्स शामिल हुए. सभी ने शहीद जवानों को नमन करते हुए उनकी वीरता और बलिदान को याद किया.

Next Post

मध्यप्रदेश बनेगा नया इंडस्ट्रीयल हब - यादव

Fri Feb 14 , 2025
भोपाल, 14 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश औद्योगिक निवेश और रणनीतिक नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में आगे बढ़ रहा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस बार की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट न सिर्फ अपनी भव्यता बल्कि गहरे रणनीतिक बदलावों और नए […]

You May Like