मंडला: नारायणगंज नेशनल हाईवे जबलपुर से रायपुर रोड के बीच हो रही है बड़ी-बड़ी घटनाएं मंडला नारायणगंज मंडला से जबलपुर के बीच बालई पुल मैं रात्रि तीन बजे के बाद एक ट्रक पल की रेलिंग तोड़ते हुए पुल के नीचे जा गिरा तत्काल टिकरिया पुलिस को जानकारी लगी पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाला और मंडलSDRF की टीम और टिकरिया पुलिस की मदद से बालई पुल से एक व्यक्ति को पानी के अंदर से खोज निकाले जिसमें एक व्यक्ति की मौत बताई जा रही है.
सर्च अभियान अभी जारी है टिकरिया पुलिस बाकी लोगों को खोजने का लगातार प्रयास जारी है टिकरिया पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है थाना टिकरिया थाना प्रभारी और समस्त स्टाफ द्वारा लगातार प्रयास जारी है।
